Site icon Hindi Dynamite News

मऊ: पुलिस कचहरी गेट पर करती रही इंतजार, टॉप 10 बदमाश ने कुछ इस तरह दिया जवानों को चकमा

यूपी के मऊ में एनकाउंटर के डर से बदमाश ने नई तरकीब लगाकर पुलिस से अपनी जान बचाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ: पुलिस कचहरी गेट पर करती रही इंतजार, टॉप 10 बदमाश ने कुछ इस तरह दिया जवानों को चकमा

मऊ: जिला मुख्यालय स्थित दीवानी कचहरी में गैंग्स्टर में टॉप 10 में शामिल शातिर बदमाश अमित ठठेरा ने वकील की ड्रेस में कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। जबकि पुलिस कचहरी के गेट पर खड़े होकर बदमाश का इंतजार करती रह गई।

कोर्ट ने बदमाश को जेल भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शातिर बदमाश अमित ठठेरा पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश की तलाश के लिए पुलिस पिछले कई दिनों से दबिश दे रही थी। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।

 पुलिस ने दो दिन पहले बदमाश अमित ठठेरा के भाई को एनकांउटर में मार गिराया था। जिसके बाद अमित को भी अपने एनकांउटर का डर सता रहा था। 

Exit mobile version