Site icon Hindi Dynamite News

Mau: मऊ में मंगलम भवन का लोकार्पण, गरीबों को मिलेगी ये खास सुविधाएं

मऊ के बड़ागांव इलाके में मंगलम भवन का शुक्रवार को लोकार्पण किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mau: मऊ में मंगलम भवन का लोकार्पण, गरीबों को मिलेगी ये खास सुविधाएं

मऊ:  नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शहर के बड़ागांव इलाके में 8.85 करोड रुपए की लागत से बने मंगलम भवन का उद्घाटन कर लोकार्पण  किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एके शर्मा ने  बताया कि मंगलम भवन बनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के जीवन स्तर और सुख-सुविधाओं को बढ़ाना है। लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर इसे बनाया गया है। इससे नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: भारतीय विद्या भवन का दीक्षांत समारोह, छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित 

उन्होंने कहा कि मंगल भवन के बनने से गरीब बेटियों की शादियां में  बेहतर  सुविधाएं किफायती दर पर मिल सकेगी। लोगों द्वारा यहां मीटिंग भी आयोजित हो सकेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से उसकी देखभाल करने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें: भारतीय विद्या भवन के दिल्ली केन्द्र ने मीडिया से जुड़े कई कोर्स किये शुरू 

जिलेवासी किफायती दर पर शादी समारोह, कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दूसरे कार्यों के लिए प्रयोग कर सकेंगे। 

कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री उत्पल राय सहित बीजेपी के तमाम छोटे और बड़े नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

Exit mobile version