मथुरा: पुलिस एंकाउंटर में दो बदमाश घायल, पैर में लगी गोली

यूपी के मथुरा में गुरुवार को पुलिस ने दो बदमाशों को एंकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2024, 8:40 PM IST

मथुरा: जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के यहां फर्जी ईडी की टीम बनकर डकैती डालने पहुंचे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बदमाशों की पहचान सागर वर्मा उर्फ हनी फरीदाबाद और उसका साथी तरुण पाल उर्फ चिंटू, मेरठ का रहने वाला है। दोनों मुठभेड़ में घायल हो गए और उनके पैरों में गोली लगी।

मथुरा-वृंदावन मार्ग पर राधापुरम के पास हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी के अनुसार यह घटना 30 अगस्त की है, जब बदमाशों ने राधा ऑर्चिड कॉलोनी में एक सर्राफा व्यापारी के घर में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डकैती करने की कोशिश की थी। इस गैंग के सरगना सागर वर्मा की काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी।

इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी पुलिस पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है, जिसमें दिल्ली की एक महिला प्रोफेसर शामिल है। 

यह महिला बीटेक, एमटेक और पीएचडी की डिग्री लेकर दिल्ली की जीमस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थी और इस गैंग की सदस्य थी। 

पुलिस ने बताया कि फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डकैती करने की कोशिश करने वाले इन दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। 

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com

Published : 
  • 3 October 2024, 8:40 PM IST