Site icon Hindi Dynamite News

Mathura News: मथुरा में भरी पंचायत में नामी पहलवान को गोलियों से भूना

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नामी पहलवान को भरी पंचायत में गोलियों से भूना गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mathura News: मथुरा में भरी पंचायत में नामी पहलवान को गोलियों से भूना

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जनपद में भरी पंचायत (Panchayat) में सरेआम एक नामी पहलवान की गोलियों से भूनकर हत्या (Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

 थाना शेरगढ़ क्षेत्र (Shergarh Police Station) के गांव पैगाम में पुरानी रंजिश के तहत पैगांव गांव एक व्यक्ति अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिये भरी भीड़ में गोलीबारी (Firing) कर पहलवान (Wrestler) की हत्या कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शुक्रवार शाम को भरी पंचायत में हुई हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। हत्याकांड के बाद पीड़ित परिजनों ने हाईवे को जाम कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में अब भी दहशत का माहौल है। 

जानकारी के मुताबिक पैगांव में सीताराम बगीची पर शुक्रवार को गांव के लोगों की एक पंचायत बुलाई गई थी। इस पंचायत में पूर्व प्रधान स्व. रामवीर का बेटा कृष्णा चौधरी भी पहुंचा था। पूर्व प्रधान रामवीर की जनवरी 2022 में तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या की थी। रामवीर की पत्नी वर्तमान में पैगांव की प्रधान है। 

बताया जाता है कि रामवीर के बेटे कृष्णा ने दो डेढ़ साल पहले हुई अपने पिता की हत्या का बदला लेने के अमोल पहलवान को भरी पंचायत में गोलियों से भून दिया। अमोल पहलवान खून से लथपथ मौके पर गिर पड़ा।

घटनास्थल पर भारी हड़कंप मच गया। अमोल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कृष्णा चौधरी मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों और पीड़ित परिजनों ने घटना के खिलाफ हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version