Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: मथुरा में बुजुर्ग महिला से लूटपाट कर बेरहमी से हत्या

यूपी के मथुरा में मंगलवार रात को बदमाशों ने एक बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: मथुरा में बुजुर्ग महिला से लूटपाट कर बेरहमी से हत्या

मथुरा: यूपी के मथुरा (Mathura) में मंगलवार रात बदमाशों (Miscreants) ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या (Murder) कर दी। वारदात (Crime) को अंजाम देने के बाद बदमाश मृतका के कानों के कुंडल, पाजेब और हाथों में पहनी चूड़ियां उतार कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Plice) मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए भेज दिया। मृतका के पति ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस (Case) दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट हई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात कोसीकला थाना  क्षेत्र के खिताबिटा गांव (Khitalita village of Kosikala police station area) की है। 

मृतका की पहचान 70 वर्षीय माया देवी के तौर पर हुई है। मृतका के दो बेटे हैं, एक फरीदाबाद में नौकरी करता है और दूसरा खेती कर अपना घर चलाता है।

जानकारी के अनुसार खिताबिटा गांव निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी माया देवी (75) के साथ खेत पर बने मकान में रहते थे। माया मकान में नीचे के कमरे और धर्मवीर ऊपर के कमरे में सो रहे थे।  देर रात घर में घुसे बदमाशों ने माया की दीवार पर पटक-पटक कर लहूलुहान कर दिया।

हत्या के बाद पहने आभूषण ले उड़े
इसके बाद कांनों के कुंडल, पाजेब, हाथों में पहनी चूड़ी उतारकर फरार हो गए। बुधवार सुबह देर तक जब माया नहीं जगी तो घरवालों ने जाकर देखा। कमरे का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। कमरे में खून बिखरा था। माया का शव खून से लथपथ पड़ा था। 

मृतका के देवर ने बताया कि बीती रात 11 बजे तक परिवार के लोगों की आपस में बातचीत हुई थी। इसके बाद सब अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। परिवार की किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। भाभी माया देवी बहुत ही सरल स्वभाव की थीं। 

एसपी देहात त्रिगुण विशन ने बताया कि मंगलवार रात थाना कोसीकला क्षेत्र में मौजूद खिताबिटा गांव में एक बुजुर्ग महिला की अपने घर में हत्या कर दी गई।

पुलिस का बयान 
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया लूटपाट के इरादे से बुजुर्ग महिला की हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मृतका के पति ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा। 

Exit mobile version