Site icon Hindi Dynamite News

फरेंदा में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों में मची चीख पुकार

फरेंदा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का कमरे में लटकता शव मिला है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फरेंदा में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों में मची चीख पुकार

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के उदितपुर के टोला पिपरौली में शनिवार की सुबह घर के कमरे में एक विवाहिता (Married Woman)  का शव फंदे से लटकता मिला है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण पता करने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। 

यह रहा पूरा मामला 
मिली जानकारी के अनुसार थाना फरेन्दा क्षेत्र के उदितपुर के टोला पिपरौली में एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला है। शव देखने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
मृतका की पहचान 
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान सोनम चौधरी उम्र 21 वर्ष पत्नी रामकेश चौधरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करीब 8 माह पहले 7 जून 2023 को इसकी शादी हुई थी।
मायके वालों ने लगाए गम्भीर आरोप 
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके वाले शव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे।  मायके वालों ने अपनी बेटी के साथ दुर्व्यवहार व दहेज
 (Dowry) का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त घटना दहेज के कारण हुई है। 
पहुंची फरेंदा पुलिस 
फरेंदा थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि मृतका के भाई राहुल की तहरीर मिली है। इसके आधार पर पति रामकेश, सास, ससुर, ननद, देवर व एक अन्य पर 498 ए, 304 बी, आईपीसी 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है। मामले के जांच पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version