Site icon Hindi Dynamite News

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मंगलवार को महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक विवाहिता की मौत। परिवार वालों के द्वारा ससुराल वालों पर उत्पीड़न के बाद हत्या का आरोप लगाया गया है।पढ़ें डाइनामाइट पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज: मंगलवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्राम बैरवा के बनकटवा गाँव निवासी  बुद्धिराम की पुत्री की शादी कुछ साल पूर्व मुडंली निवासी अखिलेश के साथ हुई थी। 

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- आग में जलकर मां बेटे की मौत

मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर को विवाहिता की अचानक हालत बिगडंने लगी। जिसके पश्चात परिजन विवाहिता को अस्पताल ले गये। जहा पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता बुद्धिराम ने ससुराल वालों पर उत्पीड़न के बाद हत्या का आरोप लगाया गया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं अब पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Exit mobile version