Site icon Hindi Dynamite News

Maratha movement: महाराष्ट्र के बीड जिले में बंद शांतिपूर्ण, जानिए पूरा अपडेट

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के आंदोलन के समर्थन में महाराष्ट्र के बीड जिले में बुधवार को आहूत किया गया बंद शांतिपूर्ण रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maratha movement: महाराष्ट्र के बीड जिले में बंद शांतिपूर्ण, जानिए पूरा अपडेट

छत्रपति संभाजीनगर: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के आंदोलन के समर्थन में महाराष्ट्र के बीड जिले में बुधवार को आहूत किया गया बंद शांतिपूर्ण रहा। 

पड़ोसी जालना जिले के अंतरवाली सराटी जिले में अपने पैतृक गांव में जरांगे द्वारा किया जा रहा अनिश्चितकालीन अनशन बुधवार को पांचवे दिन में प्रवेश कर गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) नंदकुमार ठाकुर ने कहा, ''बंद शांतिपूर्ण रहा और दोपहर तक 70-80 फीसदी सफल रहा। इससे पहले मैंने संबंधित नेताओं के साथ बैठक की और शांति की अपील की। बीड शहर में स्कूल और जिले में कुछ बाजार बंद हैं।”

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने महाराष्ट्र से पार्टी के दलित चेहरे चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया

उन्होंने कहा कि बीड शहर में, सुभाष रोड, धोंडीपुरा और बजरपेठ के बाजार बंद रहे। ठाकुर ने कहा कि जिले में अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।

ठाकुर ने कहा कि जिले के कुछ थानों को मराठा संगठनों से जरांगे के आंदोलन के समर्थन में बुधवार को बंद का आह्वान करने की योजना के बारे में पत्र मिले थे।

यह भी पढ़ें: अशोक चव्हाण को भाजपा ने दिया इनाम, जानिये पूरी खबर

जरांगे मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समूह में शामिल करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं।

Exit mobile version