Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज से कई उपनिरीक्षकों के गैर जनपद हुए तबादले, नए निरीक्षक जनपद में अब संभालेंगे मोर्चा

महराजगंज जनपद में प्रतिक्षारत चल रहे तमाम उपनिरीक्षकों को गैर जनपद भेजा गया है। जबकि अन्य जनपदों से कई उपनिरीक्षक महराजगंज आए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज से कई उपनिरीक्षकों के गैर जनपद हुए तबादले, नए निरीक्षक जनपद में अब संभालेंगे मोर्चा

महराजगंजः पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने महराजगंज के कई उपनिरीक्षकों को अन्य जनपदों को रवाना किया है। इसके अलावा तमाम उपनिरीक्षक गैर जनपद से आकर अब महराजगंज में कमान संभालेंगे। 
नए उपनिरीक्षक आए 
स्थानान्तरण प्रक्रिया के तहत कुशीनगर के उपनिरीक्षक वेद प्रकाश कुशीनगर, सुदामा यादव, राघवेंद्र सिंह, आलोक कुमार, सुजीत भारती, राकेश यादव, रत्नेश मौर्या, भरत राम मिश्रा को महराजगंज में तैनाती दी गई है। शहनवाज अहमद देवरिया से आकर अब महराजगंज की कमान संभालेंगे।  
महराजगंज से गए उपनिरीक्षक
स्थानान्तरण प्रक्रिया के तहत महराजगंज के उपनिरीक्षक प्रेमशंकर दूबे को देवरिया, महमूद अहमद को गोरखपुर, हेमचंद चतुर्वेदी को देवरिया, दिनेश कुमार व प्रिंस कुमार एवं कमलेश व स्वतंत्र कुमार सिंह को कुशीनगर भेजा गया है।

इसके अलावा जयप्रकाश यादव महराजगंज से कुशीनगर, राजीव कुमार तिवारी व दुर्गेश कुमार सिंह एवं रंजना ओझा तथा नीरज राय को गोरखपुर भेजा गया है।

कंचन राय को देवरिया, देवेंद्रनाथ यादव को महराजगंज से कुशीनगर भेजा गया है। 

Exit mobile version