Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग, कई परिवार बेघर

रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग, कई परिवार बेघर

रायबरेली : यूपी के  रायबरेली जिले में मिलएरिया थाना क्षेत्र के सम्हिया का पुरवा गांव में आज संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई, जिससे कई घर जलकर राख हो गए और कई परिवार बेघर हो गए। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर में गांव के कई घरों से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने लकड़ी और खपरैल से बने घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह अपने परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन घरों में रखा अनाज, कीमती सामान और रोजमर्रा की जरूरत का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घनी आबादी और संकरी गलियों के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आईं, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आग सामान्य नहीं थी, क्योंकि एक साथ कई घरों में आग लगना संदेह पैदा करता है। कुछ ग्रामीण इसे किसी साजिश का नतीजा मान रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह शॉर्ट सर्किट या चूल्हे की आग के कारण भी हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। जिला प्रशासन ने क्षतिग्रस्त घरों का आकलन शुरू कर दिया है, ताकि प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है, क्योंकि अब उनके पास न तो रहने के लिए घर है और न ही खाने के लिए भोजन। बेघर ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल मदद की मांग की है। उनका कहना है कि इस भीषण आपदा के कारण वे पूरी तरह असहाय हो गए हैं और उन्हें जल्द से जल्द राहत सामग्री और पुनर्वास की जरूरत है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

Exit mobile version