Maharajganj: वृद्ध महिला पर मनबढ़ ने किया पथराव..

सिसवा कस्बे में मंदिर से लौट रही वृद्ध महिला पर एक मनबढ़ ने अचानक पथराव कर दिया। मामले में आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2020, 4:03 PM IST

महराजगंजः सिसवा कस्बे में गुरुवार की बीती रात लगभग 8 बजे नगर में स्थित श्री श्याम मंदिर से लौट रही 85 वर्षीय वृद्ध महिला पर एक मनबढ़ ने पथराव कर दिया। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः ट्रक व कार में आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, कार में सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत

सिसवा नगर के वार्ड नम्बर 8 सब्जीमंडी निवासी मनीष रावत ने कोठीभार पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी दादी सरस्वती देवी गुरुवार की बीती रात लगभग 8 बजे नगर म़े स्थित श्री श्याम मंदिर से घर जा रही थी। अभी वह फलमंडी तक पहुंची थी की तभी फलमंडी निवासी एक मनबढ़ ने वृद्ध महिला पर पथराव कर दिया। उन्होंने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी बचाई।

यह भी पढ़ें: पोखरे में मिली महिला की लाश,दहेज हत्या के आरोप में 5 के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले में कोठीभार थानाध्यक्ष का कहना है की इस मामले में धारा 151 के तहत कार्यवाही करते हुए किशन जायसवाल को जेल भेज दिया गया है।

Published : 
  • 8 May 2020, 4:03 PM IST