आदमखोर बाघ ने महिला को बनाया शिकार, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के वनक्षेत्र में एक बाघ के हमले में 53 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2023, 4:51 PM IST

चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के वनक्षेत्र में एक बाघ के हमले में 53 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

चंद्रपुर क्षेत्र के वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात उस समय हुई जब मंडाबाई सिदाम विरखलचक गांव में अपने घर के बाहर सो रही थी।

उन्होंने बताया कि बाघ द्वारा हमला किये जाने के समय महिला ने शोर मचाया जिसके बाद बाघ उसे छोड़कर जंगल में भाग गया लेकिन, महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मुख्य वन संरक्षक डॉ. जितेंद्र रामगांवकर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घटना के बाद वन अधिकारी और पुलिस निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला के परिवार को प्रारंभिक मुआवजा दे दिया गया है।

वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस साल अब तक जंगली जानवरों के हमलों में आठ लोग मारे जा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक वहीं, पिछले साल चंद्रपुर में इस तरह के हमलों में कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी।

Published : 
  • 18 April 2023, 4:51 PM IST