Site icon Hindi Dynamite News

Canada में पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर पर फायरिंग करने वाला अरेस्ट

कनाडा में पंजाब के फेमस सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों के घर पर फायरिंग करने वाले 1 संदिग्ध को कनाडा पुलिस ने दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Canada में पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर पर फायरिंग करने वाला अरेस्ट

नई दिल्ली: कनाडा (Canada) में पंजाबी के फेमस सिंगर (Punjabi Singer) एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के घर पर फायरिंग (Firing) करने वाले शख्स को कनाड़ा की पुलिस (Canada Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। बता दें कि इस गोलीबारी की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली थी। पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि गिरफ्तार शख्स भारतीय है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान कनाडा के मैनिटोबा प्रांत के विनिपेग शहर में रहने वाले अबजीत किंगरा (25) के रूप में हुई। पुलिस ने उसे 30 अक्तूबर को उसे गिरफ्तार किया है।

एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग करने वाला शख्स कनाड़ा पुलिस की गिरफ्त में 

अबजीत पर लापरवाही से बंदूक चलाने के साथ-साथ कोलवुड में दो गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश करने का भी आरोप है। कनाडा पुलिस के मुताबिक आरोपी अबजीत किंगरा को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है। उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

1 सितंबर 2024 को सिंगर के घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

बता दें कि 'ब्राउन मुंडे', 'समर हाई' फेम सिंगर एपी ढिल्लों को के घर के बाहर 1 सितंबर 2024 को ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। सिंगर का घर कनाडा के वैनकूवर में है। इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया था। सिंगर ढिल्लों के घर के बाहर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया था। हमले के बाद एक वायरल पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ली थी जिम्मेदारी
हमले की ज‍िम्‍मेदारी वाले कथित पोस्ट में लिखा गया था कि 'राम राम जी सारे भाइयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो। दोनों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।

विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है। सलमान खान को गाने में लेके। तेरे घर पर आए थे फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version