Site icon Hindi Dynamite News

Know About Mallikarjun Kharge: राज्यसभा में कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी विपक्षी नेता की जिम्मेदारी, जानिये उनके बारे में

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद की विदाई के बाद कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्ष के नेता बनाने का फैसला किया है। इसके लिये आवेदन कर लिया गया है। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Know About Mallikarjun Kharge: राज्यसभा में कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपी विपक्षी नेता की जिम्मेदारी, जानिये उनके बारे में

नई दिल्ली: संसद के उच्च सदन राज्य सभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे उनका स्थान लेंगे। कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन में पार्टी की ओर से विपक्ष का नेता बनाने का फैसला किया है। 78 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और इस समय कर्नाटक से सांसद है। बतौर राजनेता वे कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं और चुनावी राजनीति में भी अहम मुकाम हासिल कर चुके हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे को उच्च सदन में विपक्ष का नेता बनाने के लिये कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को इस संबंध में सूचना भी दे दी है और इसके लिये लिये जरूरी आवेदन भी कर दिया है।

लॉ कॉलेज से स्नातक की उपाधि

मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म कर्नाटक के बीदर जिले में हुआ। उन्होंने वहीं गुलबर्गा में नूतन विद्यालय से स्कूली शिक्षा पूरी। खड़गे ने गुलबर्गा के सेठ शंकरलाल लाहोटी के सरकारी लॉ कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। वे कर्नाटक में एक छात्र नेता भी रहे। गुलबर्गा शहर के गवर्नमेंट कॉलेज में उन्हें छात्र संघ के महासचिव के रूप में भी चुना गया।

कानूनी सलाहकार

कर्नाटक में वे MSK मिल्स एम्प्लाइज यूनियन के कानूनी सलाहकार भी रहे। वे संयुक्ता मजदूर संघ के एक प्रभावशाली श्रमिक संघ नेता भी थे और उन्होंने मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले कई आंदोलन का नेतृत्व किया। 

1969 में  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल

एक छात्र नेता के रूप में अपने करियर की शुरूआत करने वाले खड़गे 1969 में  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए और गुलबर्गा शहर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बने और इसके बाद लगातार कांग्रेस से जुड़े रहकर कई पार्टी और नेता के रूप में कई पदों पर काम भी किया।

पहला विधानसभा चुनाव

खड़गे ने पहली बार 1972 में कर्नाटक राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव लड़ा और गुरमीतलाल निर्वाचन क्षेत्र से जीते। इसके बाद भी वे विधान सभा समेत लोक सभा के चुनावों में जीतते रहे।

कांग्रेस समेत राजनीति में विशेष स्थान 

वे भारत सरकार में पूर्व रेल मंत्री और श्रम और रोजगार मंत्री भी रह चुके है। खड़गे 2009-2019 के दौरान कर्नाटक के गुलबर्गा क्षेत्र से सांसद थे। 2014 के आम चुनावों में खड़गे ने गुलबर्गा संसदीय सीट से चुनाव लड़ा और भाजपा की लहर के बाद भी जीत गए।, उन्हें लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था। कई अहम बहसों में भाग लेने वाले खड़गे कांग्रेस में अपना एक विशेष स्थान बनाने में सफल रहे। उनकी गिनती कांग्रेस समेत देश के वरिष्ठ राजनेताओं में होती हैं।
 

Exit mobile version