Site icon Hindi Dynamite News

मकर संक्रांति और प्रतिष्ठा कार्यक्रम: अयोध्या नगर निगम 800 सफाई मित्रों को तैनात करेगा

मकर संक्रांति और राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान और उसके बाद आने वाले भक्तों को एक स्वच्छ शहर पेश करने के लिए स्थानीय नगर निगम अयोध्या में 800 सफाई मित्रों को तैनात करेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मकर संक्रांति और प्रतिष्ठा कार्यक्रम: अयोध्या नगर निगम 800 सफाई मित्रों को तैनात करेगा

अयोध्या: मकर संक्रांति और राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान और उसके बाद आने वाले भक्तों को एक स्वच्छ शहर पेश करने के लिए स्थानीय नगर निगम अयोध्या में 800 सफाई मित्रों को तैनात करेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंद्रह जनवरी को मकर संक्रांति पर सरयू के पवित्र घाटों पर डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने तथा 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए अयोध्या नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 800 'सफाई मित्रों' की तैनाती और उनके काम की निगरानी के लिए एक एजेंसी का चयन करने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है।

शहर में साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए नगर निकाय की एक टीम चयनित एजेंसी के साथ सहयोग करेगी।

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे अयोध्या आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है, शहर को उन सुविधाओं और सेवाओं की बढ़ती मांग का सामना करना पड़ रहा है जो उनकी जरूरतों को पूरा कर सकें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि ऐसे में अयोध्या नगर निगम का प्रयास है कि मकर संक्रांति से लेकर प्राण-प्रतिष्ठा अवधि के दौरान साफ-सफाई का काम सफाई मित्रों की तैनाती से पूरा किया जाए।

उन्होंने बताया कि इन अस्थायी कर्मियों की तैनाती दो महीने की सीमित अवधि के लिए चौबीसों घंटे और सातों दिन होगी तथा वे आठ-आठ घंटे की पाली में काम करेंगे।

Exit mobile version