Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में बड़ा सड़क हादसा, सुरक्षाबल की तीन बसें कंटेनर से टकराई, ड्राइवर समेत तीन जवानों की मौत

बिहार में सुरक्षाबल की तीन बसों के कंटेनर से टकराने से बड़ा सड़क हादसा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में बड़ा सड़क हादसा, सुरक्षाबल की तीन बसें कंटेनर से टकराई, ड्राइवर समेत तीन जवानों की मौत

बिहार: बिहार के गोपालंगज से सुपौल जा रही सुरक्षा बलों की तीन बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। हादसे में एक बस के ड्राइवर समेत तीन जवानों की मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस लाइन से तीन बस में 242 महिला और पुरुष जिला बल के जवान चुनाव कराने के लिए सुपौल जा रहें थें। रास्ते में बरहिमा मोड़ के पास बस रोककर सभी नाश्ता कर रहे थें, तभी तेज रफ्तार में आई कंटेनर ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में अशोक उरांव नामक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि ईलाज के दौरान पवन महतो और दिग्विजय की मौत हो गई। 

इस हादसे में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को मौके पर भेजा गया है। वहीं सदर अस्पताल को अलर्ट करते हुए घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। 

पुलिस के मुताबिक हादसा इतना दर्दनाक था कि दो बसों के बीच में कई पुलिस के जवान फंस गए और उन्हें निकालने की कोशिश घंटे तक होती रही। हादसे के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात और डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने सदर अस्पताल में पहुंचकर इस घटना का जायजा लिया और मौके पर राहत एवं में बचाव कार्य युद्ध स्तर पर होने की बात कही।

Exit mobile version