नई दिल्ली: सरकार ने केंद्रीय नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। 15 आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अफसरों के तबादले कर दिये गये हैं जबकि तीन आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है।
नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी (Appointments Committee of the Cabinet) 15 आईएएस (IAS) के तबादले और तीन की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है।
नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी ने इसके लिये गुरूवार शाम को अधिसूचना जारी की।
जिन आईएएस अफसरों के तबादले किये गये हैं, उनमें सभी अलग-अलग कैड़र के 1989 से 1992 बैच के अधिकारी शामिल हैं।
इसके साथ ही तीन आईएएस अफसरों को स्पेशल सचिव के पद से सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है, ये सभी 1992 बैच के अधिकारी हैं।

