Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू में बड़ा विमान हादसा, रनवे से फिसला यात्रियों से भरा प्लेन, जानिये पूरा अपडेट

नेपाल की राजधानी काठमांडू से एक बड़े विमान हादसे की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2024, 11:57 AM IST

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू से एक बड़े विमान हादसे की खबर है। टेकऑफ के दौरान यहां एक विमान रनवे से फिसल गया। विमान में 19 यात्री सवार थे। 17 लोगों की मौत हो गई। पायलट समेत दो लोग गंभीर स्थित में अस्पताल में भर्ती है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की भी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के जानकारी के मुताबिक यह हादसा त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ।विमान टेकऑफ के दौरान अनियंत्रित होकर फिसल गया।

हादसे का शिकार हुआ विमान शौर्य एयरलाइंस का था। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान में चालक दल के सदस्य समेत कुल 19 लोग सवार थे। विमान हादसे के बाद मौके से आग और धुएं के बड़े-बड़े गुबार उठने लगे।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कई को मृत घोषित कर दिया गया।

हादसे के बाद त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन रोक दिया गया है।

Published : 
  • 24 July 2024, 11:57 AM IST