IAF Plane Crash: राजस्थान और MP में बड़े विमान हादसे, सुखोई-30, मिराज 2000 और चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश

राजस्थान और मध्य प्रदेश से एक के बाद एक दो बड़े विमान हादसों की खबर है। एमपी के मुरैना में भारतीय वायु सेना के दो और राजस्थान के भरतपुर में 1 चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2023, 11:53 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक के बाद एक दो बड़े विमान हादसों की खबर है। एमपी के मुरैना में भारतीय वायु सेना के दो और राजस्थान के भरतपुर में 1 चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। हादसे में विमानों के परखच्चे उड़ गए हैं।

क्रैश होने वाले विमानों में सुखोई-30, मिराज 2000 विमान क्रैश और 1 चार्टेड एयरक्राफ्ट शामिल है।

विमान हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक, भरतपुर में क्रैश हुए चार्टेड एयरक्राफ्ट ने आगरा से उड़ान भरी थी। वहीं, मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त विमानों ने ग्वालियर एयर बेस से टेक ऑफ किया था। भरतपुर के डीएम आलोक रंजन ने कहा कि एक चार्टेड एयरक्राफ्ट भरतपुर के पास क्रैश हो गया है।

मध्य प्रदेश में दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि विमान अपनी अभ्यास उड़ान पर थे।

राजस्थान के भरतपुर में डिफेंस एक छोटा विमान क्रैश हुआ है। यह हादसा भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में हुआ है। यहा हादसा किसी तकनीकी खराबी के चलते होना बताया जा रहा है। विमान एयर फोर्स का है या आर्मी का यह अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। 

भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह ने बताया कि फिलहाल यह डिफेंस का कोई छोटा प्लेन बताया जा रहा है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। यह आसमान में ही विस्फोट हो गया था, अभी पूरी जांच चल रही है किस में किसी की डेथ हुई है या नहीं।

Published : 
  • 28 January 2023, 11:53 AM IST