Site icon Hindi Dynamite News

निचलौल में बड़ी कार्रवाई, चार ट्राली में सौ क्विंटल गुड़, खुला राज तो पुलिस भी हैरान

निचलौल क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर से सटे गांव से कई सौ क्विंटल गुड़ बरामद कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
निचलौल में बड़ी कार्रवाई, चार ट्राली में सौ क्विंटल गुड़, खुला राज तो पुलिस भी हैरान

निचलौल (महराजगंज): जनपद निचलौल क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव कनमिसवा में मुखबिर की सूचना पर घरों के पीछे तस्करी के लिए छुपाकर रखी गयी चार ट्राली गुड़ बरामद की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पाकर झुलनीपुर समवाय प्रभारी निरीक्षक जयन्ताघोष, पथलहवा समवाय प्रभारी उप निरीक्षक वी खैजमंग व स्थानीय चौकी बहुआर थाना निचलौल से उप निरीक्षक कपिल प्रजापति अपने हमराही सुशील सिंह, अंकित यादव, रविकान्त उपाध्याय के साथ मौके पर पहुंचे।

बड़ी मात्र में गुड़ बरामद

इस दौरान नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल व राजस्व निरीक्षक मनीष पटेल की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय पिलर संख्या 499/4 के पास से चार ट्राली पर लदे 402 बोरी गुड़ लगभग 135 क्विंटल को बरामद कर कस्टम निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया।

Exit mobile version