Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटा LPG टैंकर, मची हड़कंप

यूपी में एक एलपीजी टैंकर पलट गया है। टैंकर के पलटने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है। स्थानीय निवासियों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही फायर बिर्गेड को भी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटा LPG टैंकर, मची हड़कंप

लखनऊ: आज एक एलपीजी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने से लोगों और गांव में हड़कंप मच गई है। बताया जा रहा है कि बैक करते समय अनियंत्रित हो कर टैंकर पलट गया है। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी गई है। जिसके बाद मौके पर दोनों पहुंचे और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें: यूपी में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

हादसा सरोजनीनगर थानाक्षेत्र के अमौसी एयरपोर्ट के पास हुआ है। जहां बैक करते समय अचानक टैंकर पलट गया। पुलिस ने बताया कि गैस टैंकर में कोई गैस रिसाव नहीं हुआ है और न ही किसी तरह की कोई जनहानि हुई है।

Exit mobile version