मैनपुरी: खनन माफिया दे रहे प्रशासन को खुली चुनौती, धमकी का ऑडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाना एसडीएम किशनी को भारी पड़ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2024, 3:21 PM IST

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक एसडीएम ने खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जिसके बाद खनन माफिया मैनपुरी प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसडीएम किशनी खनन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जिसके बाद माफ़िया सिंडिकेट बेख़ौफ़ एसडीएम को धमकी दे रहे हैं।

जेसीबी संचालक एसडीएम को गाड़ी से कुचलने की धमकी दे रहा है। एसडीएम के आने पर जिंदा वापस न जाने की धमकी का ऑडियो वायरल भी हो गया है। 

ऑडियो में खुलेआम एसडीएम को धमकी दी जा रही है और एसडीएम के लिये अभद्र भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। ऑडियो में जनपद की किशनी तहसील के समान क्षेत्र के जेसीबी संचालक की बातचीत का दावा किया जा रहा है। 

Published : 
  • 23 May 2024, 3:21 PM IST