Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी: हनुमान मंदिर पर किया भू माफियाओं ने किया कब्जा, तोड़ी मूर्ति

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं पर बुलडोजर जैसी सख्त कार्रवाई कर रही है तो वही मैनपुरी में बेखौफ भू माफिया मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैनपुरी: हनुमान मंदिर पर किया भू माफियाओं ने किया कब्जा, तोड़ी मूर्ति

मैनपुरी: (Mainpuri) एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं (Land Mafia) पर बुलडोजर (Bulldozer) जैसी सख्त कार्रवाई कर रही है, तो वही मैनपुरी में बेखौफ भू माफिया मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ताजा मामला कोतवाली (kotwali) क्षेत्र के ग्राम गढ़िया  का है, जंहा मंदिर (Hanuman Mandir) की महिला महंत ने मंदिर की जगह पर अवैध कब्ज़ा करने और मूर्ति को तोड़े जाने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर महिला महंत समेत दर्जनों भक्तगण में आक्रोश का माहौल है।

महंत ने बताया जान को खतरा 

मंदिर की महंत राधा देवी समेत दर्जनो लोगो ने गुरुवार को डीएम मुख्यालय पहुंचकर से शिकायत की जिसमें आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया की हनुमान जी का मंदिर पर कुछ दबंगो द्वारा कब्जा करने और हनुमान जी की मूर्ति तोड़ी जाने का आरोप लगाया है वहीं महंत ने जान का खतरा भी बताया है। महिला महंत ने  आरोप लगाते हुए बताया कि भूमाफियाओं को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। 

लगाई न्याय की गुहार 

वही मंदिर में आस्था रखने वाले भक्तगणों में वकील सुरेश चौहान ने मंदिर की तोड़ी गई मूर्ति पर गहरी आपत्ति जताई है फिलहाल मंदिर के महंत समेत दर्जनो लोगो ने डीएम के माघ्यम से मामले में न्याय की गुहार लगाई हैं देखना होगा आने वाले समय में प्रशासन इस मामले क्या कार्यवाई करता हैं। 

Exit mobile version