मैनपुरी: जनपद में डीएम को शिकायती पत्र देने पहुंचे पीड़ित ने करहल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन संजीव यादव और उनके साथियों पर 40 बीघा जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। कहा है कि आरोपियों के दबाव में करहल तहसील के अधिकारी, कर्मचारी न्याय नहीं दे रहे हैं। डीएम ने एसडीएम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अनिया निवासी विनीत कुमार पुत्र बलवंत सिंह ने एसपी को तहरीर देकर शिकायत की कि गांव स्थित लगभग 40 बीघा जमीन पर करहल के पूर्व चेयरमैन संजीव यादव उर्फ गुड्डू तथा उनके भाई प्रशांत उर्फ टीटू तथा जितेंद्र, मनोज पुत्रगण फोरन सिंह यादव, राकेश पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगला अनिया, प्रभुदयाल निवासी देवामऊ मैनपुरी अवैध कब्जा किए हुए हैं।
धमकाकर पीड़ित को गांव से भी निकाल दिया गया है। संजीव के दबाव में अधिकारी भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वह लगातार शिकायत कर रहा है। डीएम ने एसडीएम करहल को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।