Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी: आम चुनाव से पहले बड़ी साजिश विफल, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैनपुरी: आम चुनाव से पहले बड़ी साजिश विफल, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई हथियार बरामद

मैनपुरी: लोकसभा चुनाव को लेकर मैनपुरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत छापेमारी में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अधबने हथियार और तमंचे बरामद किये। पुलिस ने फैक्ट्री से अवैध शस्त्रों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मैनपुरी पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव में खपत के लिए इस फैक्ट्री में भारी तादात में तमंचे बनाये जा रहे थे।

मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार ने बताया कि यह अवैध शस्त्र फैक्ट्री बेवर थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके के खंडहर में चलाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से भारी तादात में अवैध तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं। साथ ही 8 तमंचे और भारी तादात में अधवने तमंचे भी बरामद किये हैं। 

पुलिस ने एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया है, जिसका बड़ा आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है। मैनपुरी की बेवर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की है।

Exit mobile version