महराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में दवा लेने आने वालों को एक रुपये की पर्ची बनवानी पड़ती है। जिस पर डॉक्टर दवाएं लिखकर देते हैं। इन पर्चियों को निचलौल स्वास्थ्य केंद्र ने मतदाता जागरूकता के लिए भी उपयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दलित, गरीब व फकीर बताने वाले जाने के रास्ते पर, जय भीम आने वाले हैं: मायावती
दरअसल दवा पर्ची पर स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मतदान करती हुई अपील लिखी हुइ है। पर्चे पर लिखा है, 'सारे काम छोड़ दो, 19 मई को वोट दो'। जिसके माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जो भी व्यक्ति दवा लेने आता है वह पर्चे पर लिखे इस संदेश को एकबार अवश्य पढ़ता है।
यह भी पढ़ें: मानसिक रूप से कमजोर युवक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर घायल
इस संबंध में अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि इस एक रुपये की पर्ची पर हमने स्लोगन लिखी मोहर से लिख दिया है। इससे जो भी लोग यह पर्ची कटवाएंगे उनको यह ध्यान रहेगा कि आने वाले 19 मई को हमे अपने मत का इस्तेमाल करना है। साथ ही मरीजों को भी बताया जा रहा है कि आप स्वस्थ होने की स्थिति में स्वयं मतदान करें साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए कहें।