Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: ठाणे के अस्पताल में दो और मरीजों की मौत, निगम आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

ठाणे जिले के कलवा में नगर निगम द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में दो और मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अस्पताल में गत शनिवार से अब तक 24 मरीजों की मौत हो चुकी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: ठाणे के अस्पताल में दो और मरीजों की मौत, निगम आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

ठाणे: ठाणे जिले के कलवा में नगर निगम द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में दो और मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अस्पताल में गत शनिवार से अब तक 24 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसी बीच, नगर निगम आयुक्त अभिजीत बांगर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मरीजों को समय पर और उचित उपचार देना सुनिश्चित करें।

अस्पताल के डीन डॉ. राकेश बारोट ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों के दौरान अस्पताल में दो और मरीजों की मौत हो गई, जिससे शनिवार से अब तक मरने वालों की संख्या 24 हो गई है।

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आयुक्त बांगर ने अस्पताल में कुछ प्रशासनिक बदलाव किए और कार्यालय अधीक्षक को प्रशासनिक कार्य सौंपे। अभी तक यह कार्य डीन और चिकित्सा अधीक्षक करते थे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि बांगर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर अस्पताल में बिस्तर उपलब्ध नहीं हो, तो मरीजों को नजदीकी ठाणे सिविल अस्पताल या मुंबई के किसी अन्य चिकित्सा केंद्र में भेजने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करें।

इसमें कहा गया कि सरकार ने राशि उपलब्ध करा दी है, इसलिए अस्पताल में मरम्मत और नवीनीकरण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा और इमारत की दूसरी मंजिल पर अधिक बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Exit mobile version