Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra Turmoil: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल के नेता बनाये गये अजय चौधरी, लेकिन सियासी घमासान जारी, जानिये ये अपडेट

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच अजय चौधरी शिवसेना विधायक दल के नेता बनाये गये हैं। डिप्टी स्पीकर ने यह फैसला लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra Turmoil: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल के नेता बनाये गये अजय चौधरी, लेकिन सियासी घमासान जारी, जानिये ये अपडेट

मुंबई: महाराष्ट्र में मचे सियासी ड्रामा जारी है। शह और मात के खेल के बीच अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता बनाया गया है। डिप्टी स्पीकर ने यह फैसला लिया है। इस बीच बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी से मुंबई लौटने का प्लान टाल दिया है और अभी गुवाहाटी में ही रुकने का फैसला लिया है। इससे पहले उन्होंने मुंबई आने की घोषणा की थी।

महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शुक्रवार को शिवसेना के विधायक दल समूह के नेता के रूप में अजय चौधरी की नियुक्ति के अनुरोध को मंजूरी दे दी।

महाराष्ट्र में सियासी घमासासी अब भी जारी है। शिवसेना मजबूत होने का दावा कर रही है। अब तक शिवसेना की तरफ से 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग उठाते हुए डिप्टी स्पीकर को पत्र भेजा गया है। दूसरी तरफ शिंदे खुद को विधायक दल का नेता बता रहे हैं।

शिवसेना विधायकों की कल हुई मीटिंग में पार्टी के सिर्फ 13 MLA पहुंचे थे। जबकि महाराष्ट्र में उनके 55 विधायक हैं। यानी यह साफ हो चला है कि बाकी 42 विधायक शिंदे गुट के साथ हैं। इसमें से 38 विधायक शिंदे के पास गुवाहाटी पहुंच भी चुके हैं। यानी अब शिंदे गुट पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा।

Exit mobile version