Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र: चुनाव से पहले बड़े नक्सली हमले की प्लानिंग फेल, 6 प्रेशर कुकर बम समेत नौ IED बरामद

चुनाव से पहले सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने महाराष्ट्र के नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र: चुनाव से पहले बड़े नक्सली हमले की प्लानिंग फेल, 6 प्रेशर कुकर बम समेत नौ IED बरामद

महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को फेल कर दिया। पुलिस ने छह प्रेशर कुकर बम, भारी मात्रा में विस्फोटक और 9 IED को नष्ट कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी की चुनाव के दौरान नक्सली IED से बड़ा हमला कर सकते हैं। इसके लिए टिपागढ़ में कुछ विस्फोटक और क्लेमोर माइंस छिपाकर रखे गए हैं।

सूचना मिलने के बाद भी उस इलाके का पता नहीं लगाया जा सका था, जहां विस्फोटक रखे गए थे। इसलिए 2024 आम चुनाव में नक्सलियों के किसी भी संभावित साजिश को नाकाम करने के लिए पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई थी। ताकि, माओवादियों का विस्फोटकों से हमला करने की योजना सफल न हो पाए। 

इसी दौरान रविवार को टिपागढ़ क्षेत्र में उस जगह का पता चला जहां विस्फोटकों को छिपाकर रखा गया था।  

इस मामले में एसपी निलोत्पल ने का कहना है कि सूचना मिलने के बाद तुरंत विस्फोटकों को ढूंढने और उसे नष्ट करने के लिए एक टीम का गठन किया गया।इसमें बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड (BDDS) के साथ सी 60 की एक यूनिट और सीआरपीएफ की एक क्यूएटी शामिल थी। 

सोमवार सुबह जब टीम उस जगह पर पहुंची तो उन्हें विस्फोटक और डेटोनेटर से भरे छह प्रेशर कुकर, तीन क्लेमोर पाइप, छर्रे और विस्फोटक मिले।

एसपी ने बताया कि विस्फोटकों के अलावा टीम को एक प्लास्टिक बैग में गन पाउडर, दवाईयां और कंबल भी मौके से मिला। मौके पर ही टीम ने कुल 9 आईईडी को और अन्य विस्फोटकों को नष्ट कर दिया। 

इसके अलावा बाकी अन्य सामान को भी वहीं जला दिया गया। इस ऑपरेशन के बाद टीम वापस लौट गई। चुनाव से पहले नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। 

Exit mobile version