Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सतर्क हुई महाराष्ट्र सरकार, जारी किए ये नए आदेश

कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने की खबर के बाद हर जगह सतर्कता बरती जा रही है। क्रिसमस, न्यू ईयर जैसे त्योहारों को देखते हुए इसके और बढ़ने का अंदेशा लगातार जताया जा रहा है। जिसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने खास कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सतर्क हुई महाराष्ट्र सरकार, जारी किए ये नए आदेश

मुंबईः क्रिसमस, न्यू ईयर जैसे त्योहारों को देखते हुए कोरोना के और बढ़ने का अंदेशा लगातार जताया जा रहा है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने आज से महाराष्ट्र के नगर निगमों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।

 नए आदेश के मुताबिक नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। यह 5 जनवरी 2021 तक चलेगा। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की है।

महाराष्ट्र सरकार के आदेश के मुताबिक यूरोप से महाराष्ट्र में आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए संस्थागत पृथक-वास में भेजा जाएगा। जबकि दूसरे देश के लोगों को घर पर होम क्वारंटाइन किया जाएगा। बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि राज्य में स्थिति काबू में है और उनकी सरकार की नाइट कर्फ्यू या फिर लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।

Exit mobile version