Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र सरकार नकली बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की बिक्री पर रोक के लिए कानून बनाएगी : मुंडे

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को विधान परिषद में कहा कि राज्य सरकार नकली बीज़ , उर्वरक और कीटनाशकों की बिक्री पर रोक के लिए कानून बनाएगी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र सरकार नकली बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की बिक्री पर रोक के लिए कानून बनाएगी : मुंडे

मुंबई: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने शुक्रवार को विधान परिषद में कहा कि राज्य सरकार नकली बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की बिक्री पर रोक के लिए कानून बनाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने ऐसे एक कानून की आवश्यकता जताते हुए कहा कि राज्य भर में किसानों को अक्सर धोखे का सामना करना पड़ रहा है।

मुंडे ने कहा, “हम एक कानून ला रहे हैं। महाराष्ट्र में नकली बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए इसे मौजूदा मानसून सत्र में लाया जाएगा।''

मुंडे ने हाल ही में कृषि विभाग का कार्यभार संभाला है। उन्होंने कहा कि असली बीज और अन्य कृषि-संबंधित उत्पाद बेचने वाली कंपनियों को अधिकारियों द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version