Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम बनें कार सेवक, जानिए पूरा अपडेट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या जा रहे कारसेवकों के साथ नजर आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम बनें कार सेवक, जानिए पूरा अपडेट

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नागपुर रेलवे स्टेशन से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या जा रहे कारसेवकों के साथ नजर आ रहे हैं। फडणवीस ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा ‘आज पुरानी यादें ताजा हो गईं।’

यह भी पढ़ें: जरांगे ने प्रदर्शन से पहले फडणवीस से की अपील

उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह सोमवार को किया जाएगा, जिसके अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

फडणवीस ने 'एक्स' पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘जब कल (सोमवार) अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा होगा तो यह तस्वीर पुरानी यादें ताजा कर देगी।''

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फडणवीस की पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना-उद्घव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने नासिक में

यह भी पढ़ें: पुणे में बागेश्वर बाबा के सत्संग में पहुंचे फडणवीस, सनातन धर्म को बताया जोड़ने वाली शक्ति

संवाददाताओं से कहा, ''हमें सबूत देने की जरूरत नहीं है। राम मंदिर आंदोलन में शिवसेना के योगदान पर सवाल उठाना बचकाना है। तस्वीर नागपुर रेलवे स्टेशन पर ली गई थी। जबकि हमारे पास अयोध्या में गुंबद (बाबरी मस्जिद का जिक्र) पर शिवसैनिकों के चढ़े होने की तस्वीरें हैं।''

Exit mobile version