Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra Elections: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी समेत 40 नेताओं के नाम

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिये भाजपा ने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra Elections: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी समेत 40 नेताओं के नाम

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए अपने स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की लिस्ट (List) जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। यह सभी नेता विधानसभा चुनाव और नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार (Compaign) करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  इस लिस्ट केंद्रीय मंत्रियों के बाद आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम है और मुख्यमंत्रियों में पहला नाम योगी आदित्यनाथ का है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम 15वें नंबर पर है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शीर्ष 15 में महाराष्ट्र के सिर्फ दो ही नेता हैं। नितिन गडकरी का नाम पांचवें और देवेंद्र फडणवीस का नाम 15वें नंबर पर है।

भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

कब हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुना

20 नवंबर को महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर मतदान है। 23 नवंबर को मतगणना होगी। भाजपा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है। इसमें शिवसेना ( एकनाथ शिंदे गुट) और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। 

महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में सीटों का बंटवारा 85-85-85 के फॉर्मूले पर हुआ है। इसका मतलब है कि उद्धव ठाकरे गुट को 85 सीटें, शरद पवार गुट को 85 सीटें और कांग्रेस को भी 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

दिवाली के बाद महाराष्ट्र में पीएम मोदी की रैलियां
महाराष्ट्र में पीएम मोदी दिवाली के बाद ताबड़तोड़ रैलियां करने की तैयारी में हैं। पीएम मोदी 5 से 14 नवंबर तक महायुति के लिए वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगभग 8 दिनों तक महाराष्ट्र में कई चुनावी सभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के हर क्षेत्र में रैली करेंगे। पीएम मोदी बीजेपी ही नहीं महायुति के उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार करेंगे।

नवनीत राणा और स्मृति ईरानी भी लिस्ट में 

हालांकि लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा और स्मृति ईरानी भले ही अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले हार गई हों लेकिन दोनों की गिनती बीजेपी की अच्छी वक्ताओं में होता है। इसलिए दोनों को बीजेपी महाराष्ट्र में होने वाले कैम्पेने में उतार रही है। 

बीजेपी ने मुख्यमंत्रियों को दी बड़ा जिम्मेदारी
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शामिल हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र महायुति गठबंधन का मुकाबला महाविकास आघाड़ी गठबंधन से है। महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) शामिल है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version