Maharashtra Election: महायुति में हुआ सीटों का बंटवारा! जानिये BJP, शिवसेना और NCP की सीटों की संख्या

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय डाइनामाइट न्यूज पर बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र में महायुति में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2024, 6:45 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharsthra Assembly Election) को लेकर इस समय डाइनामाइट न्यूज पर बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में सीटों बंटवारे का मामला बड़ा मुद्दा बनता जा रहा था लेकिन अब सीट शेयरिंग (Seat Sharing) लगभग तय हो गयी है। सीटों के बंटवारे पर अंदरखाने अंतिम मुहर लगने की बात सामने आ रही है, जिसका औपचारिक ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महायुति गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना (Shivsena शिंदे गुट) और अजीत पवार वाली एनसीपी (NCP) के बीच सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो चुका है। सभी के बीच सहमति के बाद कल तक सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।  

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन में सबसे ज्यादा 150 से 155 सीट भाजपा के पास आ सकती है। इसके बाद एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को 75-80 सीटें मिल सकती है। जबकि अजीत पवार वाली NCP को 52-54 सीटें मिलने का संभावना है।

बताया जाता है कि महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बातचीत चल रही थी और बैठकों का दौर भी जारी था। मंगलवार शाम को सभी दलों में सीटों की संख्या फाइनल हुई है। सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है।  

Published : 
  • 22 October 2024, 6:45 PM IST