Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra Election: चुनाव से पहले मचा हड़कंप, पुणे में टेंपो से मिला 139 करोड़ का सोना

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पुणे में सोने की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra Election: चुनाव से पहले मचा हड़कंप, पुणे में टेंपो से मिला 139 करोड़ का सोना

पुणे: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) की स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) ने शुक्रवार को 139 करोड़ रुपये की सोने (Gold) की खेप पकड़ी है। यह सोने की खेप एक लॉजिस्टिक सर्विस फर्म (Logistics service firm) के वाहन से पकड़ी गई है। हालांकि पुणे (Pune) के एक ज्वैलर्स फर्म ने दावा किया है कि सोने की यह खेप वैध है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में एसएसटी को तैनात किया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन 2) स्मार्तना पाटिल ने बताया कि सहकारनगर इलाके में सीक्वल ग्लोबल प्रेशियस लॉजिस्टिक्स के एक टेम्पो अचानक रोका गया। तलाशी लेने पर पता चला कि टेम्पो में रखे बक्सों में आभूषण हैं। यह टैम्पो मुंबई से आया था। इसके बाद मामले की जानकारी आयकर विभाग और चुनाव अधिकारियों को दी गई। टेम्पो में मिले आभूषण की कीमत 139 करोड़ रुपये आंकी गई है।

हर आभूषण के साथ जीएसटी चालान भी

आभूषण कंपनी पीएन गाडगिल एंड संस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमित मोदक के मुताबिक आभूषणों की यह खेप वैध है। यह पुणे के विभिन्न सोनारों की दुकानों के आभूषण हैं। इसमें उनकी कंपनी का 10 किलोग्राम माल भी शामिल है। हर आभूषण के साथ जीएसटी का चालान भी जुड़ा है। 

1.5 करोड़ के हीरे के आभूषण

अमित ने बताया कि सोने की इस खेप की जानकारी टेम्पो के ड्राइवर तक को भी नहीं है। यह केवल भेजने वाले सोनार और प्राप्तकर्ता को भी पता होता है। खेप में हमारी शाखाओं से भेजे गए सोने के पुराने आभूषण भी हैं। इसके अलावा लगभग 1.5 करोड़ रुपये के हीरे के आभूषण भी हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू है।

Exit mobile version