Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में बजा चुनावी बिगुल, जानें चुनाव और मतगणना की तारीख

महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव और मतगणना की तारीखें सामने आ चुकी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में बजा चुनावी बिगुल, जानें चुनाव और मतगणना की तारीख

महाराष्ट्र: बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज आपको सबसे पहले दे रहा है। महाराष्ट्र चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है। यहां एक चरण में मतदान होगा। 20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव होगा। साथ ही 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने नई दिल्ली में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। यहां 9 करोड़ 63 लाख वोटर हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कहा कि हर तरीके से निष्पक्ष चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर कड़ी चौकसी रखी जायेगी। साथ ही किसी भी प्रलोभन पर सख्त निगरानी रहेगी। चुनाव आयोग ने कहा कि बुजुर्ग मतदाताओं को घर से वोट देने की सुविधा दी जायेगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान केंद्र की अधिकतम दूरी दो किलोमीटर से ज्यादा नहीं होगी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम
गैजेट नोटिफिकेशन: 22 अक्तूबर
नॉमिनेशन की अंतिम तिथि: 29 अक्तूबर
नामांकन की जांच : 30 अक्तूबर
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 4 नवंबर
चुनावी परिणाम : 23 नवंबर

Exit mobile version