Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra Election: BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra Election: BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

मुंबई: भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Polls) के लिए सोमवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही बीजेपी ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस सीट से पार्टी ने डॉ संतुक मातोतराव हम्बर्डे को उम्मीदवार बनाया है। 

इससे पहले भाजपा ने अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। जबकि दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। ऐसे में पार्टी ने अब तक कुल 146 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

इन सीटों पर मिला टिकट

पार्टी ने मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले, तेओसा से राजेश श्रीराम वानखेड़े, कारंजा से सई प्रकाश डहाके, आष्टी सीट से सुरेश धस, मोर्शी से उमेश को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इन्हें भी मिली जिम्मेदारी

सुमित किशोर वानखड़े को आर्वी सीट से पार्टी ने उतारा है। इसके अलावा कटोल से चरणसिंह बाबूलालजी ठाकुर, सवानेर से आशीष रंजीत देशमुख, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकराव दटके, नागपुर पश्चिम से सुधाकर विट्ठलराव कोहले को उम्मीदवार घोषित किया है।

महायुति बनाम एमवीए 

महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव महायुति बनाम एमवीए (MVA Vs Mahayuti) है। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) शामिल है। वहीं एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना के उद्धव गुट और एनसीपी के शरद पवार गुट हैं। ऐसे में इन चुनावों को लेकर सियासी हलचल भी काफी तेज है।

260 सीटों पर हो चुका है ऐलान 

महायुति गठबंधन ने प्रदेश की 288 सीटों में से अब तक 260 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब 28 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है। इन 260 उम्मीदवारों में बीजेपी ने 146, शिवसेना ने 65 और एनसीपी ने 49 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं, महा विकास अघाड़ी ने अब तक 259 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जबकि गठबंधन की तरफ से अभी 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने बाकी हैं।

20 नवंबर को होगी वोटिंग

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Exit mobile version