Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज की बेटी बनी डिप्टी एसपी, बढ़ाया पूरे जनपद का मान, जानिये करिश्मा गुप्ता के सफलता का राज

महराजगंज की बेटी करिश्मा ने जो करिश्मा कर दिखाया, वह हर किसी के बस की बात नहीं होती है। डिप्टी एसपी बनी करिश्मा गुप्ता ने न केवल जिले का मान बढ़ाया बल्कि वह कई युवाओं के लिये भी प्रेरणा बन गयी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये, करिश्मा की सक्सेस स्टोरी..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज की बेटी बनी डिप्टी एसपी, बढ़ाया पूरे जनपद का मान, जानिये करिश्मा गुप्ता के सफलता का राज

महराजगंज: यदि इरादे मजबूत हों तो मंजिल को पाने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे ही ठोस इरादों के बूते पर अपना सफर जारी रखने वाली महराजगंज की बेटी करिश्मा ने जो कर दिखाया, वह सभी युवाओं के लिये अनुकरणीय और प्रेरणास्रोत बन गयी है। 

आईपीएस का सपना संजोना वाली करिश्मा को आखिर उसकी मंजिल गयी है और बतौर डिप्टी एसपी उनकी नियुक्ति भी हो गयी है। निचलौल के एक छोटे से क़स्बे में रहने वाले सुरेश गुप्ता की होनहार बेटी करिश्मा गुप्ता ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का मान बढाया है। पांच भाईयों की लाडली बहन करिश्मा घर में सबसे छोटी है और इस कारण वह सबकी दुलारी भी हैं। करिश्मा के भाई हिमांशु गुप्त इलाके के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं और पूर्व में निचलौल तहसील के जनसत्ता एक्सप्रेस के पत्रकार रह चुके हैं।  

करिश्मा बनीं प्रेरणा

करिश्मा बचपन से ही होनहार व पढ़ने में तेज़ तर्रार थी। 2007 में ही उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बचपन से ही करिश्मा सपना अपने आपको एक ऊँचे पद पर शोभित करना था और आखिरकार आज वो दिन आ गया, जब वह अपने आप को एक आईपीएस के पद पर विराजित होती हुईं देख रही है। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में करिश्मा का कहना है कि उसको घर वालों ने भी भरपूर सहयोग दिया। माता-पिता के साथ भाईयो से भी करिश्मा को कदम कदम पर सहयोग और सराहना मिली।

आज करिश्मा की उपलब्धि पर पूरे परिवार समेत आस-पड़ोस में हर्षोल्लास है। यहां सभी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर करिश्मा की सफलता का जश्न मना रहे हैं। पूरे निचलौल के चेहरे पर चमक और खुशियां छायी हुयी है। पूरे जिले में करिश्मा के सफलता के चर्चे है। 
 

Exit mobile version