महराजगंज: कोरोना टीकाकरण के लिये गये ग्रामीणों को नहीं लगी वैक्सीन, अस्पताल में जोरदार हंगामा, जानिये पूरा मामला

कोरोना टीकाकरण के लिये गये लोगों को बिना वैक्सीन लगाये ही अस्पताल से लौटना पड़ा लेकिन इससे पहले टीकाकरण न होने से नाराज ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2021, 4:19 PM IST

धानी (महराजगंज): कोरोना टीकाकरण के लिये गये लोगों को बिना वैक्सीन लगाये ही मायूस होकर अस्पताल से लौटना पड़ा। वैक्सीनेशन न होने से गुस्साये लोगों ने  ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि अस्पताल गये लोगों को टीकाकरण के लिये आज दोपहर दो बजे का स्लॉट दिया गया था। लेकिन वहां पहुंचे लोगों से अस्पताल ने कहा कि वैक्सीन खत्म हो गई है। जिस कारण दूर-दूर से गये लोगों में भारी रोष देखा गया और आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी पर वैक्सिनेशन हो रहा है। लेकिन ऑनलाइन समय अलॉट करने के बाद भी अस्पताल और सीएचसी के डॉक्टरों की लापरवाही से लोगों को यहां समय पर वैक्सीन नहीं मिल सकी। बुधवार को सीएचसी धानी पर 50 से अधिक ग्रामीण अपना जरूरी कामकाज छोड़कर वैक्सीन लगवाने के लिए गये। लेकिन अस्पताल ने यह कहकर सभी को वापस भेज दिया कि वैक्सीन खत्म हो गई है।

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

वैक्सीनेशन के लिये गये ग्रामीण लौटे मायूस होकर 

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

वैक्सीनेश के लिये ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर अस्पताल पहुंचे शब्बीर पुत्र अजीज व आलम पुत्र बदलू सहित तमाम लोगों ने बताया कि वे दूर से बड़ी उम्मीद से वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने बताया कि वैक्सीन नही है, इसलिये कल आना। अस्पताल ने सभी को वापस जाने और कल यानि 1 डुलाई को दोबारा आने को कहा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

अस्पताल में वैक्सीन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मीडिया को बुलाने की बात की तो डॉक्टर साहब अस्पताल छोड़ कहीं चले गए गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई पहला अवसर नहीं है, जब वैक्सीनेशन के लिये गये ग्रामीणों को वापस भेजा गया हो, इससे पहले भी अस्पताल और डॉक्टरों द्वारा ऐसा किया जा चुका है। ऐसे में सरकार की वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर भी बड़े सवाल उठते हैं।

Published : 
  • 30 June 2021, 4:19 PM IST

No related posts found.