महराजगंज: सेक्रेटरी को ग्राम प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी, फरेंदा में आंदोलन की चेतावनी से मामला गरमाया

फरेंदा ब्लॉक के एक ग्राम प्रधान ने सेक्रेटरी को जान से मारने की धमकी दी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2024, 8:01 PM IST

 महराजगंज: फरेंदा ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने एक ग्राम प्रधान पर लगभग दो महीनो से  उन्हें जान से मारने की लगातार धमकियां देने और गाली गलौज करने की शिकायत जिला विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी से की है। 

इस मामले में अब तक ग्राम प्रधान पर कोई कार्यवाही न होता देख संघठन आग बबूला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संगठन ने जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र के माध्यम से आगाह कर दिया है कि यदि तत्काल मनबढ़ ग्राम प्रधान पर शिकंजा नहीं कसा गया तो समूचा संगठन आगामी 30 सितंबर को फरेंदा पहुंच कर कार्यालयों को बंद कराते हुए विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

संगठन ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है, जिससे मामला गरमा गया है।

Published : 
  • 23 September 2024, 8:01 PM IST