Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: फरेंदा के धानी ढ़ाला पर डिवाइडर से गाड़ी टकरायी, निकले अवैध असलहे, लोग हुए हैरान, देखिये VIDEO

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में उस समय लोग हैरत में पड़ गये, जब डिवाइडर से टकराने के बाद एक बाइक से अवैध असलहा बरामद किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: फरेंदा के धानी ढ़ाला पर डिवाइडर से गाड़ी टकरायी, निकले अवैध असलहे, लोग हुए हैरान, देखिये VIDEO

महराजगंज: जनपद के फरेंदा के धानी ढाला पर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी सवार दो युवक घायल हो गये। लेकिन लोग जैसे ही घायलों की मदद के लिये आगे बढ़े तो वे हैरत में पड़ गये। दरअसल हादसे का शिकार हुई बाइक से अवैध असलहे बरामद किये गये। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

बाइक से बरामद अवैध शस्त्र

बाइक सवार युवकों की पहचान रघु उम्र 30 वर्ष निवासी फरदहनी पीपीगंज और योगेन्द्र मिश्र उम्र 35 वर्ष निवासी लालपुर जंगल कौड़ियां गोरखपुर के रूप में की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस का कहना है कि बरामद पिस्टल में मैग्जीन व कारतूस नहीं है। घायलों का उपचार CHC बनकटी में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के गोरखपुर के लिए रिफर किया जा रहा है। 

Exit mobile version