Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में सरेआम दबंगई और गुंडागर्दी, सवारियों से भरी बस में तोड़फोड़, ड्राइवर से मारपीट, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में सरेआम गुंडागर्दी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंग लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और ड्राइवर को पीटा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में सरेआम दबंगई और गुंडागर्दी, सवारियों से भरी बस में तोड़फोड़, ड्राइवर से मारपीट, जानिये पूरा मामला

फरेंदा (महराजगंज): उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र से दबंगई और गुंडागर्दी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंग लोगों ने प्राइवेट बस को रोककर उसमे में तोड़फोड़ की और ड्राइवर के साथ मारपीट की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुधवार की रात 10:30 बजे फरेंदा थाना क्षेत्र के उदितपुर के पास सवारियों से भरी प्राइवेट बस सोनौली से गोरखपुर की तरफ जा रही थी। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने बस को रूकवाया उसमें जमकर तोड़फोड़ करने लगे। इतना ही नहीं उन लोगों ने बस के ड्राइवर को खूब पीटा भी। सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को पास के अस्पताल भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। 

बताया जा रहा हैं कि प्राइवेट बस अब्बासी ट्रेवल्स का है जो की सोनौली से गोरखपुर के बीच में चलती है। घायल ड्राइवर मकसूद नौतनवा का निवासी है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कोल्हुई से शुरू हुआ था विवाद

डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में कुछ लोगों ने बताया की बुधवार की देर रात कोल्हुई में कार सवार और बस ड्राइवर से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई थी जिसका मामला काफी बढ़ गया था। लेकिन लोगो के समझाने के बाद कार सवार आगे निकल गए। इसके बाद जब बस कोल्हुई से निकली और जैसे ही फरेंदा थाना क्षेत्र के उदितपुर के पास पहुंची कुछ अज्ञात लोगो ने बस को रुकवाया और बस के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी, इतना ही उन्होंने ड्राइवर को भी पीटा। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

Exit mobile version