Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: सड़क के किनारे खड़ी दो पिकअप में क्रेन ने मारी ठोकर, खाई में जा गिरी वाहन, जानियें क्या हुआ आगे

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास क्रेन ने सड़क किनारे खड़ी दो पिकअप को जबरदस्त ठोकर मार दी। इस ठोकर के बाद दोनों पिकअप रोड के किनारे खाई में जा गिरी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: सड़क के किनारे खड़ी दो पिकअप में क्रेन ने मारी ठोकर, खाई में जा गिरी वाहन, जानियें क्या हुआ आगे

कोल्हुई(महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास एक बड़ा हादसा होते होते बच गया है। यहां क्रेन ने सड़क किनारे खड़ी दो पिकअप को जबरदस्त ठोकर मार दी। इस ठोकर के बाद दोनों पिकअप रोड के किनारे खाई में जा गिरी। 

गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन दोनों पिकअप क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं पिकअप में मौजूद दो लोगों को हल्की चोटे आई हैं। 
घटना के बाद जब डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता ने मौके पर मौजूद लोगों से बात की तो पता चला कि पिपरा गांव के पास मोड़ पर पुलिस गाड़ी की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रोड के किनारे दो पिकअप खड़े थे, तभी पीछे से आ रही एस एस क्रेन सर्विस की गाड़ी UP 78FN 4006 ने रोड के किनारे खड़े पिकअप को जबरदस्त ठोकर मार दी।

इस ठोकर के बाद दोनों पिकअप रोड के किनारे खाई में जा गिरी। एक पिकअप पर बैठी नौतनवां की रहने वाली महिला मंजीत कौर को हलकी चोटें आई हैं। वह अपने निजी कार्य से गोरखपुर जा रही थी। मंजीत कौर नौतनवां में किराने की दुकान चलाती हैं। वहीं उनके दुकान पर कार्य करने वाले राममोहन  को भी चोटे आई हैं।

जबकि दूसरे मैजिक पिकअप UP 56AT 0708 में बैठे किसी का कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर पुलिस की मौजूदगी में ही क्रेन ड्राइवर भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कोल्हुई पुलिस पिपरा गांव के पास गाड़ी चेकिंग कर रही थी, उसी समय ये हादसा हुआ है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को खाई से निकालकर बाहर निकाली और घायल लोगों के प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version