Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

महराजगंज जनपद में पुलिस अधीक्षक ने 5 हेड कांस्टेबल, 5 कांस्टेबल समेत एक महिला कांस्टेबल का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

महराजगंजः(Maharajganj) जनपद में पुलिस (Police) अधीक्षक के निर्देश पर 5 हेड कांस्टेबल (Head Constable), 5 कांस्टेबल (Constable) समेत एक महिला कांस्टेबल का तबादला (transfer) शुक्रवार की देर रात किया गया है। चार कांस्टेबलों को पुलिस लाइन (police Line) से राहत मिली है। 

हेड कांस्टेबल

हेड कांस्टेबल शक्ति कुमार पांडेय एवं रवि प्रताप सिंह को थाना कोतवाली से थाना श्यामदेउरवा भेजा गया है। संजीव कुमार श्रीवास्तव को थाना बृजमनगंज से थाना भिटौली, मनीष कुमार गौड को पुलिस लाइन से थाना ठूठीबारी, रामभरोसा यादव को पुलिस लाइन से थाना कोठीभार स्थानान्तरण किया गया है। 

कांस्टेबलो का हुआ स्थानान्तरण

कांस्टेबल चंद्रलोक कुमार को थाना बरगदवा से यूपी 112 का स्थानान्तरण निरस्त किया गया है। विजय पाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना चैक पूर्व का स्थानान्तरण निरस्त किया गया है। मनोज तिवारी को थाना कोतवाली से न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनीष सिंह को थाना निचलौल से थाना कोतवाली का स्थानान्तरण निरस्त किया गया। अनूप को पुलिस लाइन से थाना ठूठीबारी भेजा गया है। 
इसी प्रकार महिला कांस्टेबल कंचन तिवारी को थाना सोनौली से यूपी 112 स्थानान्तरण निरस्त किया गया। 

Exit mobile version