महराजगंज: दो युवकों को आशिकी पड़ी भारी, ग्रामीणों ने उतारी इश्क की खुमारी, जानिये पूरा किस्सा

रात के अंधरे में चोरी-छुपके लड़की से मिलने जाना दो युवकों को भारी पड़ा। ग्रामीणों ने दोनों को ऐसा सबक सिखाया कि सुनने वाले भी दंग रह गये। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2020, 4:11 PM IST

महराजगंज: रात के अंधेरे में लड़की से मिलने जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने जो सबक सिखाया, उससे उनकी आशिकी का भूत मिकल गया। रात को इन दोनों युवकों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। 

यह मामला नवतनवा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर उर्फ चरका का है, जहां रात को लड़की से मिलने जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने बीती रात जमकर पीटा। इस पिटाई में दोनों लड़के बुरी तरह घायल हो गये। वह वहां से जैसे तैसे भाग निकले 

शनिवार देर रात गांव के सीवान में लड़की से मिलने के चक्कर में ग्रामीणों द्वारा युवकों की पिटाई का यह किस्सा हर किसी के मुंह पर है।
 

Published : 
  • 25 October 2020, 4:11 PM IST