Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः कोठीभार के इस अपराधी का कुशीनगर में बड़ा आपराधिक इतिहास, ठूठीबारी पुलिस ने दबोचा

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोठीभार थाना क्षेत्र के निवासी इस अपराधी की क्राइम हिस्ट्री कुशीनगर जनपद में बड़ी लंबी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः कोठीभार के इस अपराधी का कुशीनगर में बड़ा आपराधिक इतिहास, ठूठीबारी पुलिस ने दबोचा

ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी पुलिस ने एक वारंटी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किए गए इस अपराधी की क्राइम कुंडली खंगाली गई तो कुशीनगर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस पर तमाम गंभीर अपराध दर्ज मिले। 

जानें पूरा मामला 
अभियुक्त कृष्णा कुशवाहा (20 वर्ष) पुत्र मान कुशवाहा निवासी शेषपुर चमरबोरवा थाना कोठीभार को ठूठीबारी पुलिस ने बस स्टैंड के पास से रविवार को दबोचकर विधिक कार्यवाही की है। 

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त कृष्णा कुशवाहा पर मु0अ0सं0 649/22 धारा 379,414 भादवि थाना कोतवाली पडरौना जिला कुशीनगर, मु0अ0सं0 654/22 धारा 379,411,414 भादवि थाना कोतवाली पडरौना जिला कुशीनगर, मु0अ0सं0 741/22 धारा 379,414 भादवि थाना कोतवाली पडरौना जिला कुशीनगर, मु0अ0सं0 777/22 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली पडरौना जिला कुशीनगर, मु0अ0सं0 181/23 धारा 3(1) यूपी गैंगे0 एक्ट थाना खड्डा जिला कुशीनगर, मु0अ0सं0 308/22 धारा 379,414 भादवि थाना खड्डा जिला कुशीनगर, मु0अ0सं0 349/22 धारा 307, 411, 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खड्डा जिला कुशीनगर में केस दर्ज हैं। 

Exit mobile version