Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः सिंदुरिया के बड़हरामीर में चोरों ने 4 घरों का ताला तोड़ा

महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा मीर में चोरों ने चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः सिंदुरिया के बड़हरामीर में चोरों ने 4 घरों का ताला तोड़ा

सिंदुरिया (महराजगंज): सिंदुरिया थाना क्षेत्र ग्राम सभा बड़हरा मीर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार घरों में चोरी कर ली। बड़हरा मीर के भरवलिया टोला पर जितेन्द्र पुत्र रामजस के गेट को खोलकर जेवर सहित लगभग एक लाख पचास हजार की चोरी की। इसी टोले पर नौमी का मोबाइल चुरा लिया। बड़े गांव पर हरिऔध का बक्सा खजुरिया पोखरी पर फेंककर रखा सामान उठा ले गए और लैपटॉप नरकट में फेंका मिला। बबलू पुत्र जालिम के घर का बक्सा भी खजुरहिया पोखरी पर फेंककर सामान उठा ले गये। सुबह होने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई। 

बोले एसएचओ 
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। जांच कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

Exit mobile version