Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः चोरी का सामान छोड़ पैदल भागे चोर, नहीं पकड़ सकी बृजमनगंज पुलिस

बृजमनगंज के उसका रोड पर लेदवा चौराहा पर अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः चोरी का सामान छोड़ पैदल भागे चोर, नहीं पकड़ सकी बृजमनगंज पुलिस

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज के उसका रोड पर लेदवा चौराहा पर गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस रात्रि गस्त के दौरान पैदल सामान लेकर जा रहे संदिग्ध को पूछताक्ष के लिए रोकने पर वह सामान छोड़ फरार हो गया, जिसको पकड़ने में पुलिस नाकाम रही।

जानें पूरा मामला  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सूरज के किराना स्टोर, इस्तियाक के सहज जन सेवा केंद्र व संतोष जायसवाल का बिल्डिंग मैटेरियल का दुकान लेदवा चौराहा पर स्थित है। शुक्रवार की सुबह दुकानदारों को दुकान की शटर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जा कर देखा तो सामान व नकदी गायब मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में दुकानदारों से जानकारी ली। वहीं धानी ढाले के पास रात्रि गस्त में लगे पुलिस कर्मियों ने हाथ में सामान लिए पैदल जा रहे संदिग्ध को पूछताक्ष के लिए रोकने का प्रयास किया। तो संदिग्ध सामान छोड़ फरार हो गया।

पुलिस के सामने ही चोर पैदल ही भाग निकला और पुलिस हाथ पर हाथ रख देखती ही रह गई। चोर अगर पुलिस के पकड़ में आ गया होता तो कई घटनाओं का खुलासा हो सकता था। लेकिन पुलिस सामान मिलने पर अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई जबकि चोर को भागने या भगाने में पुलिस अपनी नाकामी छुपा रही है।

बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि किराने की दुकान का सामान बरामद हो गया है दुकानदारों को शिनाख्त भी करवा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version