Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: गरीब परिवार पर बरपा चोरों का कहर, मजदूर के घर का टूटा ताला, लुटी सारी खुशियां

महराजगंज में मजदूरी करने वाले एक गरीब परिवार पर चोरों का कहर टूट पड़ा। चोरों ने बीती रात घर का ताला तोड़कर सब कुछ लूट लिया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: गरीब परिवार पर बरपा चोरों का कहर, मजदूर के घर का टूटा ताला, लुटी सारी खुशियां

महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र खजुरियां ग्राम सभा के बसहवा टोला में बीती रात एक गरीब परिवार पर चोरों का कहर टूट पड़ा। मजदूरी करके अपना जीवन गुजर-बसर करने वाले गलेनदर यादव के घर चोरों ने धावा बोला और ताला तोड़कर तीन बॉक्स, कपड़े और कुछ मूल्यवान चीजे ले उड़े। चोरी के बाद गरीब परिवार की पूरी उम्मीद सी टूट गयी है।   

बसहवा टोला के रहने वाले गलेनदर यादव मजदूरी करने के लिए कसमरिया राइस मिल पर काम करते हैं। बीती रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ा और उनके घर के अंदर से तीन बॉक्स और कपड़े आदि लेकर फरार हो गए। चोरी के बाद उनके घर पर बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। 

Exit mobile version