बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के महुलानी गांव के टोला ओलीबक्शपुर में बीते रविवार को अनियंत्रित ड्राइवर ट्राली की चपेट में आकर एक महिला की मौत के बाद भीड़ ने ड्राइवर प्रदीप को पीटकर घायल कर दिया था।
पुलिस के पहुंचने पर इसकी जान बच सकी और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई थी। गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर परिजन प्रदीप को प्राइवेट अस्पताल लेकर गए थे। जहां प्रदीप का उपचार जारी था।
आज रविवार की शाम को एक सप्ताह बाद प्रदीप ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ड्राइवर प्रदीप (18 वर्ष) पुत्र रामकरन निवासी बंजरहा सोनबरसा टोला हरनामपुर की मृत्यु के बाद उसका शव गांव आया तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।
पिता रामकरन यादव और मां व भाई समेत अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

